बीसीसीएल द्वारा ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित*
धनबाद । भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन कल देर शाम आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेंट्रल हॉस्पिटल (सीएचडी) और सभी क्षेत्रीय अस्पतालों के चिकित्सकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा, समर्पण एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
बता दे कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर 01 जुलाई से बीसीसीएल के सभी चिकित्सा केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य चिकित्सकों के निःस्वार्थ सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का सम्मान करना था। चिकित्सा पेशे में लगे कर्मठ चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु एक मंच के रूप में सप्ताह के समापन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया तथा निदेशक (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। दीक्षा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती नमिता सहाय, श्रीमती अर्चना अग्रवाल एवं डॉ. नेहा दास भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। सेंट्रल हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वंदना ठाकुर सहित सभी क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों, वरिष्ठ चिकित्सकों, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पगुच्छ अर्पण के पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमडी समीरन दत्ता ने चिकित्सकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा सामाजिक जागरूकता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल को यह गौरव प्राप्त है कि उसके पास ऐसे चिकित्सक हैं जो हर परिस्थिति में अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करते हैं। वहीं उन्होंने उल्लेख किया कि बीसीसीएल का केन्द्रीय अस्पताल निरंतर अपग्रेड किया जा रहा है। आने वाले समय में अस्पताल का संपूर्ण भवन की मरम्मत और उन्नयन का कार्य किया जाएगा। इसका औपचारिक अनुमोदन हो चुका है। सीएचडी कोल इंडिया के सर्वोत्तम अस्पतालों में से एक है।
निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल के चिकित्सकों ने सेवा और संवेदना के उच्चतम मानकों को कायम रखा है। निदेशक (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने भी कहा कि डॉक्टर समाज में विश्वास और आशा के संवाहक होते हैं, और बीसीसीएल के चिकित्सा विभाग ने यह भूमिका हर परिस्थिति में निभाई है। इस दौरान सीएमडी एवं निदेशकद्वय तथा दीक्षा महिला मंडल की सदस्यों ने केंद्रीय अस्पताल के विभागाध्यक्षों तथा सभी क्षेत्रीय अस्पतालों के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. विनीता वर्मा ने स्वागत वक्तव्य दिया औ धन्यवाद ज्ञापन सीएमओ प्रभारी डॉ वंदना ठाकुर ने किया और मंच-संचालन डॉ. केका मुखर्जी ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।