बोकारो।बीएसएल के सीएसआर विभाग और बीजीएच की संयुक्त पहल में 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग और पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन बीएसएल के परिक्षेत्रीय गांव गोड़ाबाली (दक्षिण) बिशुनपुर पंचायत के सामुदायिक हॉल में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम दिनाँक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के बैनर तले केंद्र सरकार की पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है.
इस शिविर के दौरान महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के लिए बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, ऊंचाई, वजन, बीएमआई इंडेक्स, डेंटल हाइजीन की जांच की गई. कार्यक्रम में बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.बी करुणामय, एवं डॉ. इंद्रनील चौधरी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (बीजीएच) मेडिकल टीम के साथ उपस्थित थे. परिक्षेत्रीय गांव गोड़ाबाली (दक्षिण) बिशुनपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश ठाकुर एवं वार्ड सदस्य लाल बाबू अंसारी ने इस पंचायत की सभी महिलाओं को इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस शिविर के दौरान परिक्षेत्रीय गांव गोड़ाबाली (दक्षिण) बिशुनपुर पंचायत की कुल 70 महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया.
सीएसआर विभाग से ऋचा कुणाल सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), नीरज कुमार त्रिपाठी वरीय प्रबंधक (सीएसआर) प्रवीण कुमार सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में शामिल थे.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
