आंगनवाड़ी चयन में मनमानी का आरोप कई लोगों ने दर्ज करायी शिकायत

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चयनित 59 आंगनवाड़ी कार्यकत्री का चयन में मनमानी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कई आवेदकों ने शिकायत दर्ज करायी।मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय दुद्धी पहुंची बघाडू से सुशीला, मंजू व रबीना, धूमा से सुमन, बुटबेढ़वा से प्रियंका,जाताजुआ से परमशिला सहित अन्य महिला आवेदकों ने सीडीपीओ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गाँव में मेरिट हमारी अधिक हैं लेकिन चयन सूचि में लो मेरिट वाली आवेदिका का चयन किया गया हैं। आरोप लगाया कि कई गावों में तों ग्राम प्रधान के सगे संबंधियों का चयन किया गया हैं।
    शिकायतकर्ती महिलाओं को समझाते हुए सीडीपीओ ने कहा कि चयन पूरी पारदर्शिता के साथ की गई हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आवेदन करने वालों की मेरिट लिस्ट बनाई गई है, इसके बाद बीपीएल परिवार व आय देखी गई, इसके अलावा विधवा, निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए चयन सूची बनायी गई हैं। इस पर शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं का कहना था कि आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता इंटर ही निर्धारित हैं लेकिन कई लोगों की बीए और एमए की डिग्री जोड़कर चयन की गई हैं तों कई लोगों ने चालाकी करके अपनी आय छुपाते हुए लेखपाल से मिलीभगत कर आय कम बनवा ली जिसके कारण आंगनवाड़ी में अपात्रों का चयन हो गया। शिकायतकर्ताओ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आय प्रमाण पत्रों की सत्यापन की जाय तो पोल खुल सकती है।
   इस संबंध में सीडीपीओ का कहना हैं कि दुद्धी ब्लॉक में 6 ईडब्लूएस सहित कुल 59 आंगनवाड़ी का चयन हुआ हैं। चयन को लेकर कुछ महिलाओं ने शिकायत दर्ज करायी हैं जिसका समाधान किया जा रहा हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *