असफलता को अंत नहीं बल्कि एक नए प्रयास की शुरुआत मानना चाहिए – मनीष खत्री

 कोल इंडिया स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह : पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली ने डीपीएस, निगाही में विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र

सोनभद्र, सिंगरौली।  गुरुवार को एनसीएल की निगाही परियोजना द्वारा कोल इंडिया स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में छात्रों को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से यंग अचीवर्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने शिरकत की एवं विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए।
निगाही स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (निगाही), राजेन्द्र वर्मा, परियोजना जेसीसी सदस्य,एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी तथा डीपीएस निगाही से शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस दौरान श्री खत्री ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए एवं उन्हें  लगन, अनुशासन, योजनाबद्ध तैयारी के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एक परीक्षा के विपरीत परिणाम से पूरा जीवन निर्धारित नहीं होता एवं कहा कि असफलता को अंत नहीं बल्कि एक नए प्रयास की शुरुआत मानना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को समाज की प्रगति का स्तम्भ बताते हुए उपस्थित छात्रों को निर्णय लेने के लिए  सोट ‘SWOT’ विश्लेषण का प्रयोग करने एवं कभी हार न मानने वाली भावना के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए अभिप्रेरित किया। अपने उद्बोधन में श्री खत्री ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में कोल इंडिया व एनसीएल की अहम भूमिका की भी सराहना की। इसके साथ ही मनीष खत्री ने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचारों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को एक सहयोगी उपकरण के रूप में प्रयोग करने एवं सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में 500 छात्रों ने भाग लिया एवं सत्र में अपने प्रश्न भी  पूछे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *