दर्शन करने आई महिला का चैन कटी चोर उचक्के सक्रिय
अहरौरा, मिर्जापुर/ मंगलवार को मां भंडारी देवी मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला का चैन काटने का प्रयास किया गया जिस पर साथ आई महिलाओं ने चैन काटने वाली महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मां भंडारी देवी के दरबार में दर्शन करने जा रही ग्राम तिवारीपुर शिकारगंज चकिया चंदौली से आई एक महिला रतन तिवारी पत्नी अखिलेश तिवारी के गले में पड़ी चैन गायब हो गई ।
महिला रतन ने बताया कि मां भंडारी का दर्शन करने के लिए आई हुई थी लाइन में लगकर मां के दर्शन के लिए अपनी शीश झुकाया इसी बीच पीछे से एक महिला ने मेरे गर्दन पर जोर लगाकर भीड़ में खींचा मेरे मना करने के बाद उसने मुझे धक्का देकर भागने लगी मैं अपने गले में हाथ फेरा तो मेरा चैन ही गायब मिला मैं शोर मचाई और मेरे साथ आए परिवार के लोगों ने दौड़कर उस महिला को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
चौकी प्रभारी अहरौरा नगर अविनाश त्रिपाठी ने बताया की महिला ने चैन काटने की कोशिश की लेकिन चैन जिस महिला की थी उसी के पास रह गई।पकड़ी गई महिला से पुलिस पुछताछ कर रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।