09
Feb
नागपुर।एनटीपीसी मौदा का माहौल बसंत मेला 2025 के आयोजन के साथ रंगों, उत्सव और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो गया। समृद्धि महिला समिति द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन कमलेश सोनी, आरईडी (WR-1) और श्रीमती अनु सोनी, अध्यक्ष, सखी महिला समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिम्मत सिंह चौहान, परियोजना प्रमुख, सभी जीएम, अधिकारीगण और समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन, केक काटने की रस्म और गुब्बारे छोड़ने की परंपरा निभाई गई, जो हर्ष और समृद्धि का प्रतीक है। इसके पश्चात अतिथियों ने केंद्रीय थीम प्रदर्शनी, वाणिज्यिक…
