22
Sep
नागपुर। युवा पीढ़ी के लिए रचनात्मक करियर अब पहले से कहीं अधिक संभावनाओं से भरे हुए हैं। इसी सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से *भंवर राठौड़ डिज़ाइन स्टूडियो (BRDS)* नागपुर में एक विशेष *डिज़ाइन प्रदर्शनी* का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 28 सितम्बर 2025 को इम्प्रेस मॉल स्थित नक्षत्र बैंक्वेट हॉल में होगा। प्रदर्शनी में कला, नवाचार और डिज़ाइन शिक्षा का संगम देखने को मिलेगा, जहाँ युवाओं को भविष्य के करियर अवसरों की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। प्रदर्शनी में इंटीरियर डिज़ाइन कांसेप्ट, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप, आर्किटेक्चरल मॉडल और आर्ट इंस्टॉलेशन जैसे कार्य प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य केवल…
