26
Jan
नागपुर। एनटीपीसी मौदा ने 77वें गणतंत्र दिवस को एक भव्य आधिकारिक समारोह के साथ मनाया, जो देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति संगठन की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समारोह का शुभारंभ परियोजना प्रमुख जोसेफ बास्टियन द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विषयगत झांकियों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों में सुरक्षा, रसायन विज्ञान, बॉयलर, ऐश हैंडलिंग, ईएमजी, सीएसआर तथा एनटीपीसी भवन विद्यालय ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए जोसेफ बास्टियन, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी मौदा ने भारत के ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने में एनटीपीसी की…
