08
Dec
नागपुर। एसवीके शिक्षण संस्था एवं झंकार महिला मंडल, वेकोलि नागपुर द्वारा ऑरेंज सिटी रनर सोसायटी, डॉट्स लाइफ साइंसेज़ तथा ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से WE CARE – 9वां वार्षिक समावेशी वॉक-ए-थॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन समावेश, सुलभता और सामुदायिक एकजुटता का उत्सव रहा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. रविंदर सिंगल, आयुक्त पुलिस, नागपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती आभा द्विवेदी, अध्यक्ष, झंकार महिला मंडल; श्रीमती रीना पांडे, उपाध्यक्ष, झंकार महिला मंडल; गायत्री वात्सल्य, अध्यक्ष, एसवीके शिक्षण संस्था; प्रशांत गुर्जर, ऑरेंज सिटी रनर सोसायटी; नीता टेम्बुर्निकर, निदेशक, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल तथा चंद्रमौलि, प्रबंध निदेशक, डॉट्स लाइफ साइंसेज़ शामिल थे। इस वर्ष का एक विशेष आकर्षण पैरा एथलीट…
