सोनभद्र। छपका, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले 75 वर्षीय वृद्ध रामजियावन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को हुई इस घटना के कारणों की जांच के लिए उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रदीप कुमार यादव को जांच मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट साक्ष्यों के आधार पर एक पक्ष में प्रस्तुत की जाएगी।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
