03
Feb
खरगोन/ एनटीपीसी खरगोन ने वातानुकूलित फ्लाई ऐश युक्त पहली BOXN रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे फ्लाई ऐश के कुशल और सुरक्षित परिवहन की दिशा में नया अध्याय जुड़ गया। BOXN रेक, जो विशेष रूप से रेलवे वैगन का एक प्रकार है, बिजली संयंत्रों से सीमेंट संयंत्रों तक फ्लाई ऐश के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनका उपयोग दक्षता बढ़ाने और स्थायी परिवहन सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन पर BOXN रेक के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया था, जिससे यह इसे स्थापित करने वाला…