17
Feb
सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल को 'बेस्ट मेंटेनड हाउसकीपिंग प्लांट अवार्ड' से नवाजा गया है, जो कार्यस्थल की सफाई, सुरक्षा और सुंदरता में इसके उच्च मानकों को मान्यता देता है। यह पुरस्कार इस वर्ष पहली बार पेश किया गया था, जिसका उद्देश्य हाउसकीपिंग के उच्चतम मानकों और कचरा निपटान की प्रभावी प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। इस पुरस्कार के तहत उन संयंत्रों को सम्मानित किया जाता है, जो अपने कार्यस्थल को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुंदर बनाए रखते हैं।विंध्याचल ने इस सम्मान के लिए 650 से अधिक जीओ-टैग्ड फोटोज प्रस्तुत किए, जो इसके हाउसकीपिंग प्रयासों को प्रमाणित करते हैं। कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया…
