सोनभद्र। मां शारदा शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित विंध्य कन्या महाविद्यालय रॉबर्ट्सगंज और विंध्य लॉ कॉलेज गोरडीहा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्राम सभा केकराही में 251 जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीब और असहायों के चेहरे खिल पड़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0प्रसन्न पटेल और उमाकांत मिश्रा ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में असहायों और कमजोर वर्गों को कम्बल वितरण कर महाविद्यालय ने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली विक्रम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम विगत 11 वर्षों से लगातार करता आ रहा है। संचालन आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ अनीश, मनीष, रामसूरत, जय प्रकाश, दीपक आदि मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
