एनटीपीसी सीपत में भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

विलासपुर । शनिवार को  एनटीपीसी सीपत में भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से निकाली गई| बहुदा यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों की गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर (जगन्नाथ मंदिर) में वापसी की यात्रा होती है। यह यात्रा रथ यात्रा के नौ दिन बाद होती है और भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है। बहुदा यात्रा के दौरान  भक्त भगवान के रथों को श्रीमंदिर तक खींचते हैं, ‘जय जगन्नाथ’ और ‘हरि बोल’ के जयकारे लगाते हैं। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ के प्रति भक्तों की श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक होता है। 

इसी श्रद्धा व भक्ति से बहुदा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भगवान जगन्नाथ की पूजा – अर्चना व हवन के साथ हुई। भगवान जगन्नाथ को सुसज्जित भव्य रथ में विराजमान कर  पूरे नगर परिसर में परिक्रमा कराया गया और परिक्रमा के उपरान्त भगवान जगन्नाथ को श्रीमंदिर लाया गया। बहुदा यात्रा के दौरान  रथ को खींचने के लिए पूरा उज्जवल नगर परिसर उमड़ पड़ाl  परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पांडे तथा श्रीमती साधना पांडे अध्यक्षा संगवारी महिला समिति ने विधिवत रूप पूजा अर्चना की l  आज के रथ यात्रा कार्यक्रम में माननीय विधायक कठघोरा श्री प्रेमचंद पटेल भी शामिल हुए| रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान भक्त जनों ने काफी उत्साह दिखायाl ‘जय जगन्नाथ’ और ‘हरि बोल’ के जय घोष से उज्जवल नगर परिसर गूंज उठाl भगवान जगन्नाथ का आशीष पूरे एनटीपीसी सीपत  पर बनी रहेl इसी मंगलकामना के साथ संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया|

इस यात्रा में  अनिल शंकर शरण, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण)  स्वपन कुमार मंडल , मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), महाप्रबंधक गण, अनुभागाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष, यूनियन – एशोसीएसन के प्रतिनिधि, संगवारी महिला समिति की सदस्या, एशोसिएट एजेंसी तथा उज्ज्वल नगर वासी शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *