सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के समीप शुक्रवार दोपहर बाद टप्पेबाजों ने छात्र शक्ति नामक फर्म के अकाउंटेंट से करीब 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद जिला पुलिस फोर्स सक्रिय हो गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।एडिशनल एसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि छात्र शक्ति फर्म का अकाउंटेंट वाहन से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कस्बा चौकी क्षेत्र के रामलीला गेट के पास वाहन का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर टायर बदल रहा था, तभी अकाउंटेंट बाहर उतरकर स्थिति देखने लगा। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर टप्पेबाज गाड़ी में रखा बैग, जिसमें लगभग 10 लाख रुपये थे, लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित तीन-चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
