मधुपुर में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी का सम्मेलन सम्पन्न

सोनभद्र। लोकजन सोशलिस्ट पार्टी किसान, शिल्पकार, कमेरा एवं आदिवासी राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन का आयोजन रविवार को जनपद के मधुपुर स्थित किरन वाटिका में सम्पन्न हुआ।  लोसोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 विरेन्द्र विश्वकर्मा के प्रथम आगमन पर सुकृत, चेहलवा, बट, मधुपर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 विरेन्द्र विश्वकर्मा ने सम्बोधित करते हुए समाज के लोगों में हौसला बढ़ाया। कहा कि आज हम सब किसी भी राजनीतिक भागीदारी में पीछे हैं क्यों कि आज हमारे साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। इसलिए राजनीतिक भागीदारी में प्रतिभाग करने और अपने हक अधिकार को पाने के लिए और आपके हक अधिकार को दिलाने के लिए पार्टी का निर्माण किया हूं। 
   कहा कि विश्वकर्मा समाज के आम जन को जमीनी स्तर के किसी भी नागरिक को सत्ता मे बैठाने का कोई काम नही किया जा रहा है केवल वोट लेकर चुप्पी साध ली जा रही है। इसलिए अब हम सबको अपने अधिकार और हक को लेने का समय आ गया है। विश्वकर्मा समाज की लोक सभा और राज्यसभा में भागीदारी नहीं मिल पा रही है। इन्ही सभी बातो से प्रभावित होकर विश्वकर्मा समाज के सभी नौजवानों, बुजुर्गों, माताओं, बहनो को जगाने के लिए आज सोनभद्र जिले के मधुपुर स्थित किरण वाटिका मे बताने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज हम विश्वकर्मा समाज को जगाने की छोटी सी पहल कर रहा हूं। आप सब एकजुट होकर  लोकजन सोशलिस्ट पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें। सोनभद्र जिला को आदिवासी, पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र कहकर उपेक्षा किया जा रहा है जबकि यहां कल कारखाने से लेकर बिजली उत्पादन का मुख्य केन्द्र है। यहां के लोगों को रोजगार ना देकर अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जबकि सबसे पहले यहां के मूल बाशिंदों का रोजगार पर हक बनता है। इस मौके पर बबुन्दर विश्वकर्मा, सुरेंद्र, विनोद, महेन्द्र विश्वकर्मा, अंगद विश्वकर्मा, राजू, गौतम, मुन्ना, राजकुमार आदि मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *