मुख्यमंत्री द्वारा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

 जनपद सोनभद्र में समाज कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कुल 6789  छात्र-छात्राओं के खाते में 1 करोड़ 65 लाख 63 हजार 409 रूपये छात्रवृत्ति की गयी प्रेषित

 सोनभद्र। मुख्यमंत्री द्वारा आज छात्रवृत्ति वितरण समारोह कार्यक्रम के आयोजन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राबर्ट्सगंज श्रीमती रूबी प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र देव पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण माव विधायकगण व जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया, इस अवसर पर  विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज बच्चों को छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की गयी है, जिससे पुस्तक व शैक्षणिक सामग्री आदि की खरीदारी करते हुए पठन-पाठन के कार्य को करने में सहायता मिल सकेगी।   विधायक सदर भूपेश चौबे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री   द्वारा आज त्यौहार के पूर्व ही छात्र-छात्राओं के खाते में धनराशि हस्तांतरित करने का कार्य किया गया है, छात्रवृत्ति योजना छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि छात्र-छात्रा अपनी शिक्षा जारी रख सकें।  उन्होंने कहा कि जनपद के छात्र-छात्रा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर समाज में प्रमुख स्थान प्राप्त कर सकते हैं।  जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों कोशिक्षा ग्रहण करने में मदद करता है, स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या को कम करना और उन्हें प्रोत्साहित करना, शिक्षा के लिए सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है। इस योजना के लिए पात्रता-उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्र, एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/सामान्य और अल्पसंख्यक श्रेणियों के छात्रों को इस योजना द्वारा लाभान्वित किया जाता है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण व अन्य सम्मानित गणों के प्रति आभार व्यक्त  किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *