बोकारो। स्टील प्लांट एवं अखिल भारतीय चेतना दर्पण के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो इस्पात पुस्तकालय, सेक्टर–5 में एक साहित्यिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोकारो महानगर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों एवं रचनाकारों ने अपनी सशक्त, भावपूर्ण एवं विचारोत्तेजक रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (क्रय) श्रीमती नीरजा शतदल उपस्थित रहीं. उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनन्दन सिंह ‘सदय’, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कवि जगन्नाथ शाही सहित कई जाने-माने कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि श्रीमती नीरजा शतदल ने अपनी कविता का सस्वर पाठ करते हुए कहा कि साहित्य सृजन के माध्यम से व्यक्ति के अंतर्मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो समाज एवं राष्ट्र को सही दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु ने अपने संबोधन में कहा कि बोकारो महानगर में निवासरत रचनाकारों को ऐसे साहित्यिक मंचों के माध्यम से सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए, जिससे नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले और साहित्यिक परंपरा और अधिक सुदृढ़ हो.
कार्यक्रम में विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनन्दन सिंह ‘सदय’ ने अपनी कविता “झारखंड अभिनंदन” का सस्वर पाठ करते हुए साहित्य को समाज से जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि जगन्नाथ शाही ने अपनी प्रसिद्ध कविता “राजघाट पर सोए गांधी, जागो आज बेचैन धरा है” का भावपूर्ण पाठ किया. उन्होंने कहा कि बीएसएल द्वारा लेखन एवं पठन-पाठन से जुड़े रचनाकारों को एक सार्थक मंच प्रदान किया जा रहा है. साथ ही, उन्होंने साहित्यकारों से व्याकरण के गहन अध्ययन एवं मंच अनुशासन के पालन पर विशेष बल दिया.
कवि गोष्ठी के दौरान अनेक कवियों एवं साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया, जिनमें डॉ. परमेश्वर भारती, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. सुबोध कुमार शैलांश, प्रभा मोहन नायर, काजल भालोटिया, अमृता शर्मा, लव कुमार, रेणुका सिन्हा, रिंकू गिरि, संजू गिरि, राबिया शेख, दीप्ति झा, डॉ. आशा पुष्प, गीता कुमारी गुस्ताख, करुणा कलिका, ज्योतिर्मय डे राणा, ब्रह्मानंद गोस्वामी, डी. एन. सिंह, आर. पी. वर्मा, सचिन बृजनाथ, अरुण पाठक एवं डॉ. नरेंद्र कुमार राय प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) मानस चन्द्र राजवार सहित आर. के. सिंह, एम. के. अभिमन्यु, , के. एन. पाण्डेय, श्रीमती कुमकुम बृजनाथ, सिरिल अलेक्जेंडर, राजू बावरी, प्रकाश राम सहित बड़ी संख्या में साहित्य-प्रेमी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय चेतना दर्पण के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन लव कुमार ने किया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
