दुद्धी/सोनभद्र। तस्करी के नए नए पैंतरे अब बेनक़ाब होने लगे हैं। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में देर रात हुए सड़क हादसे ने शराब तस्करी का ऐसा जाल खोल दिया है जिसने पुलिस-प्रशासन को सकते में डाल दिया। नेशनल हाइवे रीवा रांची मार्ग पर चावल की बिल्टी के सहारे चल रहा तस्करी का नया खेल पहली बार इस तरह सामने आया है।पंजाब से बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया। हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का नजारा देखकर टीम भी हैरान रह गई बोरों में भरा चावल गायब, और उसकी जगह शराब के कार्टूनों का बड़ा जखीरा। ट्रक के पलटते ही पूरा नेटवर्क खुल गया।घटना में चालक और खलासी घायल पड़े मिले, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रक का नंबर प्लेट फर्जी था। UP 63 T 6441 नंबर का यह ट्रक चावल की बिल्टी दिखाकर शराब की भारी खेप को बिहार ले जा रहा था।पुलिस ने राहत बचाव कार्य के बाद ट्रक की तलाशी शुरू की और अब पूरे रैकेट को खंगालने में जुट गई है। यह जानने की कोशिश हो रही है कि चावल की बिल्टी का सहारा लेकर यह तस्करी कब से चल रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
