सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चौदह वर्षों से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहे एक लाइनमैन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, युवक सब स्टेशन परिसर में लगे बिजली पोल पर चढ़ गया, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
लाइनमैन का आरोप है कि जेई ने उसे नौकरी से निकाल दिया है, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि जेई द्वारा कुल पांच कर्मचारियों को बाहर किया गया है, जिसके बाद से कर्मचारी तनाव में थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और काफी समझाने-बुझाने तथा मनाने के बाद लाइनमैन को सुरक्षित नीचे उतारा गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
