बीएसएल के आरएमपी विभाग में लाइम क्रशर यूनिट का शुभारंभ

बोकारो । स्टील प्लांट ने रॉ मटेरियल प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आरएमपी विभाग के लाइम डिस्चार्ज परिसर में 100 टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाली लाइम क्रशर यूनिट की स्थापना की है। इस मशीन का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन)  अनूप कुमार दत्त भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी)  नागराजन श्रीकांत, महाप्रबंधक (आरएमपी)  मुकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (आरएमपी)  अनुराग डे, उप महाप्रबंधक (आरएमपी)  समीर महापात्रा सहित आरएमपी विभाग एवं एफएसएनएल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य)  रंजन ने कहा कि नई लाइम क्रशर यूनिट इस्पात उत्पादन प्रक्रिया को और अधिक गतिशील एवं दक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एफएसएनएल कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए इसे बीएसएल की उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

उल्लेखनीय है कि अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजन एवं अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन)  अनूप कुमार दत्त के मार्गदर्शन में स्थापित यह नई लाइम क्रशर यूनिट सिंटर प्लांट के लिए फ्लक्स उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कैल्शियम-समृद्ध लाइम के उपयोग से सिंटर की बाइंडिंग स्ट्रेंथ में वृद्धि होगी तथा रिटर्न सिंटर की मात्रा में कमी आएगी। इससे न केवल सिंटर प्लांट की उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि ब्लास्ट फर्नेस को उच्च गुणवत्ता वाला सिंटर उपलब्ध होगा, जिसका सीधा सकारात्मक प्रभाव ब्लास्ट फर्नेस के उत्पादन पर पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, यह यूनिट आरएमपी विभाग के रोटरी किल्न को “लेस ऑफ-टेक” की स्थिति से सुरक्षित रखते हुए किल्न की उत्पादकता एवं रिफ्रैक्टरी लाइनिंग लाइफ में भी उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *