धनबाद। राजभाषा पखवाड़ा-2025 के दौरान दिनांक 16.09.25 को बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला भवन में हिंदी मसौदा, पत्र एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता दो सत्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें हिंदीतर एवं हिंदी भाषी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सक्रियता और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सत्रों की शुरुआत गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की तस्वीरों पर माल्यार्पण और उनकी जीवनी वाचन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमशः विभागाध्यक्ष (वित्त) पंकज कुमार सिंह और विभागाध्यक्ष (वीआईपी प्रकोष्ठ) दिलीप कुमार भगत ने की।
प्रतियोगिता के दौरान अधिकारियों ने हिंदी की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि हिंदी हमारी सरलता, सहजता और आत्मीयता की भाषा है, जिसे सभी को गर्व और आत्मसम्मान के साथ अपनाना चाहिए। बीसीसीएल में 14 से 28 सितम्बर तक जारी इस पखवाड़े के दौरान मुख्यालय और विभिन्न क्षेत्रों में विविध प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य हिंदी के प्रचार-प्रसार और उन्नयन को प्रोत्साहित करना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
