त्यौहार का सही उद्देश्य यहीं है कि हम सब अपने परिवार बच्चों के साथ समाज के वंचित लोगों के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के कारक बने – साहिद ख़ान
आज देश में भारतीय मजदूर संघ जैसे सामाजिक एवं राष्ट्र भक्त श्रम संगठन की आवश्यकता है -संस्था प्रमुख, मिथिलेश जी
सोनभद्र । भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्टूबर को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में गिरिवासी, वनवासी, आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे बच्चों के बीच पहुंचकर कुछ समय गुजार गुजारा जो बनवासी सेवा प्रकल्प कारीडांड बभनी , सोनभद्र के क्षात्रावास में गुरुकुल परंपरा का निर्वहन कर शिक्षा ग्रहण कर रहे है ।
बी एम एस द्वारा इस अवसर पर *चलो जलायें दीप वहाँ जहाँ अभी भी अँधेरा है* के थीम पर एक समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में संगठन के आग्रह पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ककरी परियोजना के स्टाफ अधिकारी कार्मिक साहिद ख़ान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम मानव समाज के उत्थान में मील के पत्थर साबित होंगे । त्यौहार का सही उद्देश्य भी यहीं है कि हम सब अपने परिवार बच्चों के साथ समाज के वंचित लोगों के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के कारक बने ।
समय समय पर हमसबको ऐसे निर्जन, गिरिवासी, वनवासी और आर्थिक रूप से पिछड़ों के उत्थान हेतु इनके बीच आते रहना चाहिए जिससे हमे जीवन की वास्तविकता का सहीं आंकलन हो सके ।
अपने परिवार के बच्चों का जन्मदिन या अन्य खुशियाँ बंद कमरे या रेस्टोरेंट में मनाने के बजाय ऐसे अभावग्रस्त लोगो के बीच मनाए तो इससे हमारे अपने बच्चों के मन में भी सेवा भाव , दान, समर्पण जैसे संस्कार स्वयं विकसित हो ।
भा म संघ के मंत्री अरुण कुमार दुबे ने बताया कि भगवान राम ने भी समय – २ पर गिरिवासी, वनवासी, कोल भील ऊंच नीच सभी के प्रति समरसता और सम्मान का भाव रखा उन्ही को आदर्श मानते हुए यदि उस संस्कृति का अनुपालन समाज करे तो अमीर ग़रीब ऊंच नीच, अस्पृश्यता आदि कुरीतियाँ स्वतः समाप्त हो जायेंगी और भारत वर्ष विश्वपटल पर समरसता की मिशाल बनेगा । भारतीय मजदूर संघ मात्र एक श्रमिक संगठन कभी रहा अपितु अपने स्थापना काल से ही समय समय पर तमाम सामाजिक कार्यक्रम जैसे चलो गाँव की ओर चले , समरसता दिवस, पर्यावरण दिवस, पंच परिवर्तन, सर्व पंथ समादर मंच आदि के माध्यम से समाज के बीच जाकर अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करते रहता है ।
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से उन्हें फल मिष्ठान फुलझड़ियाँ, मोमबत्ती आदि उपहार भी वितरित करने जैसा ईश्वरीय कार्य भी संपन्न किया गया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख मिथिलेश जी ने कहा कि आज देश में भारतीय मजदूर संघ जैसे सामाजिक एवं राष्ट्र भक्त श्रम संगठन की आवश्यकता है जो बराबर शोषित पीड़ित वंचित जनों के सहयोग में अपनी भूमिका बखूबी निर्वहन करता रहा है । आज अपने बीच आप सभी को पाकर ये बच्चे अविभूत है ।
मिर्जापुर विभाग प्रमुख अश्विन शुक्ला ने बताया कि सोनभद्र अभावग्रस्त आदिवासी बाहुल्य एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ साथ उद्योग कल कारखाने की अधिकता वाला भी क्षेत्र है ऐसे में आज दोनों को एकदूसरे का पूरक बनकर एकदूसरे का उत्थान करने का समय है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दशाराम यादव एवं संचालन जिला मंत्री लाले शुक्ला ने किया ।
इस अवसर पर संरक्षक अरविंद सिंह, गोविंद पाल, राजनाथ सिंह, दुर्ग विजय मिश्र , रमेश सिंह, राम अखिलेश सिंह,नरेंद्र कुमार, पवन शर्मा, के डी तिवारी, शशिकांत वैश्य, अनुराग मिश्रा , विपिन तिवारी आदि बी एम एस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
