सीएमडी ने कोयला भवन मुख्यालय से ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ‘विजिलेंस गैलरी’ का किया उद्घाटन
धनबाद। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार देश भर के सभी मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मानाने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में आज कोयला भवन मुख्यालय, बीसीसीएल में सतर्कता इस वर्ष के मूल कथ्य (थीम) ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, कंपनी सचिव श्री बी.के. परुई, मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (सतर्कता) सतेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष सहित मुख्यालय के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सतर्कता किसी एक विभाग या व्यक्ति की नहीं, बल्कि संगठन के प्रत्येक सदस्य की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संस्थान में पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिकता का वातावरण बनाए रखना सतत विकास की मूल शर्त है। जब प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य के प्रति जवाबदेह और ईमानदार होता है, तो संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यकुशलता स्वतः बढ़ती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे केवल नियमों के पालन तक सीमित न रहें, बल्कि आचरण में सत्यनिष्ठा को अपना मूल मंत्र बनाएं।
निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि सतर्कता का उद्देश्य केवल अनियमितताओं की रोकथाम नहीं है, बल्कि ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता को कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सदैव सत्यनिष्ठा और सदाचार को अपनी कार्य-नीति का आधार मानता आया है, और यह सप्ताह उस सोच को और सशक्त करता है।
स्वागत भाषण में मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन और आत्मविश्लेषण का अवसर है। यह हमें यह सोचने की प्रेरणा देता है कि हम अपनी कार्यशैली में कैसे अधिक पारदर्शिता और नैतिकता ला सकते हैं। उन्होंने सभी को निवारक सतर्कता की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत, सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन तथा लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के पश्चात सीवीओ श्री अमन राज ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके उपरांत माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त, भारत सरकार द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जारी संदेशों का वाचन क्रमशः सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया और सीवीओ अमन राज ने किया।
इसके पश्चात सीएमडी अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा सतर्कता विभाग, बीसीसीएल की गृह पत्रिका ‘चेतना’ का विमोचन किया। साथ ही, उन्होंने आईसीसीसी एवं आईटी पहलों से संबंधित मानक कार्यप्रणाली (SOPs) तथा कुसुंडा क्षेत्र में ‘डीजल बाउज़र का स्वचालन’ का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सीएमडी श्री अग्रवाल ने कोयला भवन मुख्यालय के मुख्य द्वार से ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आने वाले सप्ताह भर विभिन्न इकाइयों एवं क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन और कर्मियों में सतर्कता, पारदर्शिता एवं नैतिक आचरण के प्रति जागरूकता फैलाएगा। इसके पूर्व उन्होंने मुख्यालय के आधार तल पर स्थापित ‘विजिलेंस गैलरी’ का उद्घाटन किया और निवारक सतर्कता (18 अगस्त – 17 नवम्बर 2025) के अंतर्गत क्रियान्वित गतिविधियों की फोटोग्राफिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर बने ‘विजिलेंस सेल्फी पॉइंट’ पर अपनी सेल्फी भी ली और जागरूकता अभियान में सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (सतर्कता) सतेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
