कर्मचारियों-अधिकारियों ने मिलकर झाड़ू उठाई, तंबाकू मुक्त स्वच्छ जीवन का लिया संकल्प
सिंगरौली। हिंडालको महान में “पान मसाला मुक्त परिसर – स्वच्छ परिसर” अभियान की शुरुआत जोश और जिम्मेदारी के साथ की गई। इस अभियान का उद्देश्य परिसर को तंबाकू, गुटखा और पान मसाला जैसे हानिकारक पदार्थों से पूरी तरह मुक्त करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित कार्यस्थल का निर्माण करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत कोल हैंडलिंग प्लांट से की गई जिसमें अनिल सिंह के नेतृत्व मे आयोजित हुई, इसी कड़ी मे मानव संसाधन विभाग से मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा,जमाल अहमद, प्रणव सोनी,संजय सिंह,अल्का सिंह, दीपक संकोलिया व यूनियन प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत की और परिसर से पान मसाला व गुटखा के पाउच हटाकर साफ-सफाई का संदेश दिया।
इस पहल पर इकाई प्रमुख एस. सेंथिलनाथ ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता को आदत का हिस्सा बनाएं और पान मसाला के उपयोग के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।
पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक, स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार और मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद ने अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
डॉ. विवेकानंद ने कहा, “स्वच्छ परिसर केवल दिखावे की बात नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन और सोच की स्वच्छता का प्रतीक है। पान मसाला और तंबाकू जैसी आदतें न केवल हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि हमारे कार्यस्थल की गरिमा और सौंदर्य को भी बिगाड़ती हैं। अब समय है कि हम सब मिलकर अपने परिसर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं। स्वच्छता कोई एक दिन का कार्य नहीं, यह निरंतर प्रयास का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि हिंडालको महान परिसर में पान मसाला, तंबाकू और गुटखा के सेवन और लाने पर सौ प्रतिशत प्रतिबंध रहेगा, और इस नियम के उल्लंघन पर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सुरक्षा विभाग की टीम ने पूरे प्लांट में विशेष जांच अभियान चलाया और यह सुनिश्चित किया कि प्लांट परिसर या आवासीय परिसर के मार्केट में कहीं भी पान मसालो की बिक्री व सेवन न हो। कर्मचारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों के लिए प्रेरक कदम है। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं और अपने सहकर्मियों को पान-तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे और “स्वच्छ परिसर – स्वस्थ परिसर” की भावना को आगे बढ़ाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
