नागपुर, । सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान – नवंबर 2025 आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान का शुभारंभ 4 नवंबर 2025 को वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। यह अभियान वेकोलि एवं कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के क्षेत्रीय कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में 4 से 28 नवंबर 2025 तक संचालित होगा। अभियान के तहत पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे — 4 नवम्बर को वेकोलि मुख्यालय नागपुर, 6 नवम्बर को उमरेड क्षेत्र, 7 नवम्बर को नागपुर क्षेत्र, 10 नवम्बर को पेंच क्षेत्र, 11 नवम्बर को वणी क्षेत्र एवं सीडब्ल्यूएस तडाली, 14 नवम्बर को कनहान क्षेत्र, 17 नवम्बर को वणी नार्थ क्षेत्र, 18 नवम्बर को माजरी क्षेत्र, 20 नवम्बर को पाथाखेड़ा क्षेत्र, 24 नवम्बर को बल्लारपुर क्षेत्र तथा 25 नवम्बर को चंद्रपुर क्षेत्र में कैंप लगाए जाएंगे।
सेवानिवृत्त पेंशनभोगी अपने निकटतम क्षेत्रीय कार्यालय या निर्धारित कैंप स्थल पर जाकर कार्यालयीन समय में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। वेकोलि एवं CMPFO ने सभी पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर निर्धारित अवधि में अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) जमा कराएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
