18
Feb
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के यातायात एवं कच्चा माल (टीएंडआरएम), विभाग द्वारा 15.03.2018 को ठेका श्रमिकों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम),, कौशिक सुनयानी महाप्रबंधक (मानव संसाधन),, ज्ञान रंजन दाश, उप महाप्रबंधक (टीएंडआरएम), अरविंद उपाध्याय, तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में कौशिक सुनयानी ने संगठन की सराहना एवं निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। दाश ने आरएसपी में कर्मचारी जुड़ाव एवं कल्याण पहलों के व्यापक दृष्टिकोण पर विस्तार से बताया, तथा इस बात पर प्रकाश डाला कि किस…