एनटीपीसी सिंगरौली में “राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा लार्ज स्केल इंटरवेंशन ट्रेनिंग प्रोग्राम” का वृहद आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली ने भारत सरकार की “कर्मयोगी भारत” पहल के तहत एक दिवसीय “राष्ट्रिय कर्मयोगी बड़े पैमाने पर जन सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 300 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह कार्यक्रम ऊर्जा मंत्रालय की दिशानिर्देशों के अनुरूप और “मिशन कर्मयोगी” के तहत सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से भागीदारी की आवश्यकता निरूपित करता है।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख  संदीप नायक ने इस कार्यक्रम के महती उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य आत्मनिर्भर सेवा, जिम्मेदारी और बेहतर सार्वजनिक सेवा को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम कर्मचारियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे वे समाज के प्रति अपनी कर्तव्यों को समझ सकें और उन्हें सही दिशा में लागू कर सकें। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण की भी सराहना की एवं बड़े राष्ट्रीय लक्ष्यों को समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित  सी एच किशोर कुमार महाप्रबंधक(अनुरक्षण) ने कार्यक्रम के मुख्य मंत्र “लोकहितं मं करणीयं” का उल्लेख करते हुए समाज की भलाई के लिए कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उनका मानना है कि प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।

एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारियों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो  सनी सेठ, डीजीएम (इलेक्ट्रिकल एरेक्शन) द्वारा संचालित किया गया, उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य कर्मयोगी के सिद्धांतों के अनुसार आत्मनिर्भर सेवा, संचार, और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में कर्मचारियों को न केवल उनके कार्यस्थल पर, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी सुधार लाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्रीमती मधुरिमा कुमार, सीनियर मैनेजर (ईएमडी), ने भी भाग लिया और इस कार्यक्रम की समग्र दृष्टि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कर्मयोग, नेतृत्व और सतत विकास के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के व्यक्तिगत विकास को प्राथमिकता देता है। इससे कर्मचारियों के कौशल का विकास तो होगा ही, साथ ही वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और योगदान को बेहतर तरीके से निभा सकेंगे। 

रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक परियोजना ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली के इस कदम से न केवल कर्मचारियों का व्यक्तित्व विकास होगा, बल्कि यह कार्यक्रम संगठन के भीतर आत्मनिर्भरता, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करेगा। श्री पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक रसायन ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली का यह प्रयास देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में एक आदर्श स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के  सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन), सभी विभाग अध्यक्ष अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *