मजदूर अनिल साहनी रहस्यमय ढंग से लापता, कंपनी पर साजिश का आरोप,परिजनों का फूटा गुस्सा, पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र। ( गिरीश तिवारी ) जनपद में एक मजदूर के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। नागपुर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत अनिल साहनी बीते 1 जनवरी से लापता हैं, लेकिन इतने दिनों बाद भी उनके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी इस पूरे मामले में सच्चाई छिपा रही है और अनिल के गायब होने में कंपनी के लोगों की भूमिका संदिग्ध है।अनिल की पत्नी सुमन ने बताया कि उनके पति 31 दिसंबर तक ड्यूटी पर थे और 1 जनवरी से छुट्टी पर थे, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। सुमन ने प्रशासन और पुलिस से कई बार गुहार लगाई, जिस पर एसपी द्वारा कुछ दिनों में जानकारी देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बावजूद परिजनों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।परिजनों के अनुसार, उन्होंने नागपुर स्थित कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी ने दावा किया कि 2 जनवरी को किसी व्यक्ति ने अनिल को स्टेशन पर छोड़ा था और इसके समर्थन में एक फोटो व वीडियो भी दिखाया गया। हालांकि वीडियो में अनिल का चेहरा स्पष्ट नहीं था, जिस कारण परिजनों ने पहचान करने से साफ इनकार कर दिया। इसी को लेकर परिजनों का कहना है कि कंपनी के पास इस मामले में जितनी जानकारी होनी चाहिए, उतनी जानबूझकर साझा नहीं की जा रही है।मामले से आक्रोशित परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पूरी घटना से प्रशासन को अवगत कराया। परिजनों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि अनिल के गायब होने के पीछे कंपनी की साजिश हो सकती है और बिना निष्पक्ष जांच के सच्चाई सामने नहीं आएगी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नागपुर थाने में अनिल साहनी की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस ने कंपनी और संबंधित थाने से वीडियो फुटेज मंगवाने की बात कही है तथा आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बताया गया कि एक सुपरवाइजर को भी बुलाया गया था, लेकिन परिजनों के सामने उनसे कोई स्पष्ट बातचीत नहीं हो सकी, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।इधर, अनिल के घर पर पत्नी और मासूम बच्चे बेसहारा स्थिति में हैं। परिवार की आर्थिक और मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। परिजनों की मांग है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि अनिल का पता चल सके और यदि किसी स्तर पर साजिश या लापरवाही हुई है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *