नॉर्थ करणपुरा, ।एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस ‘श्रमिक अधिकार दिवस’ थीम के साथ उत्साहपूर्वक और अर्थपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों, इंजीनियरों, तकनीकी कर्मियों और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीब कुमार सुवार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्रमिकों की संगठनात्मक विकास में अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने सुरक्षित कार्य परिस्थितियों, श्रमिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों, कार्यस्थल पर ईमानदारी और प्रबंधन व श्रमिकों के बीच आपसी सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, “एनटीपीसी ‘People First’ की भावना के साथ कार्य करता है और यह हमारी प्राथमिकता है कि हर श्रमिक को सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का अनुभव हो।”
कार्यक्रम के एक भाग के रूप में विधि अधिकारी श्री आशीष सूर्यवंशी ने श्रमिकों को भारतीय संविधान और विभिन्न श्रम क़ानूनों में उल्लिखित उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। प्रस्तुति और संवादात्मक सत्र के माध्यम से श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। श्रमिकों ने अपने अधिकारों से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका विधिवत उत्तर दिया गया।
इस अवसर पर संचालन एवं अनुरक्षण, परियोजनाएं तथा ईंधन प्रबंधन विभागों के महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रमुख, एजीएमगण तथा अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने श्रमिकों के समर्पण और योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा हमेशा श्रमिकों की सुरक्षा, कल्याण और अधिकारों की रक्षा करता रहेगा और एक सम्मानजनक एवं समावेशी कार्य संस्कृति को बढ़ावा देता रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
