रेलवे की उत्कृष्टता में रहा कृष्ण शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान

अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 से होंगे सम्मानित

NTPC

 गोरखपुर ।  कृष्ण शुक्ल आइआरटीएस 2007 बैच, CFTM NER ग़ोरख़पुर मूलतः ग्राम सेवरा लाला छावनी बस्ती के निवासी हैं ।

इनकी शुरुआती शिक्षा  गाँव के प्राथमिक विद्यालय हुई है। 

हाईस्कूल इन्होंने अशोक इंटर कॉलेज छावनी से किया । इंटर PPIC वलीपुर सुल्तानपुर से अपने ननिहाल से किया ।

बीएससी और एमएससी (केमिस्ट्री) लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में पास किया । बीएससी मैथ्स ग्रुप के टॉपर रहे । एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट (तीन गोल्ड मेडल ) रहे ।

तीन बार CSIR-JRF उत्तीर्ण करके श्री शुक्ल ने नया कीर्तिमान बनाया और उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी फेलोशिप के लिए NCL पुणे बुलाया गया लेकिन इसी समय यूपीएससी में चयन हो जाने पर उन्होंने IRTS जॉइन कर लिया ।

श्री शुक्ल रेलवे में महत्वपूर्ण पदों जैसे मंडल यातायात प्रबंधक टुंडला, SrDSO आगरा , SrDOM झांसी और SrDOM प्रयागराज पर कार्य किया ।

श्री शुक्ल ने हाई स्पीड रेल की ट्रेनिंग चीन से, लीडर्स इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (LUTP) की ट्रेनिंग सिंगापुर और कोरिया से की है । श्री शुक्ल ने IIM बैंगलोर से मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रखा है ।

श्री शुक्ल एक अच्छे तैराक,धावक और बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं । इन्होंने NCR में दो बार मिनी मैराथन में गोल्ड और बैडमिंटन डब्ल्स में गोल्ड जीता हुआ है ।

श्री शुक्ल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए GM अवार्ड 2013 में, विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 में और अब अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है । श्री शुक्ल की महाकुंभ 2025 में अद्वितीय योगदान के लिए रेल मंत्री ख़ुद प्रशंसा कर चुके हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *