11
Aug
डीएफए बस्तर और डीएफए दुर्ग आमने-सामने होंगे कोरबा। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) और जमीनी स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी कोरबा ने छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन (CFA) के सहयोग से वरिष्ठ महिला अंतर-जिला राज्य फुटबॉल चैम्पियनशिप और कोचिंग कैंप का आयोजन वित्तीय वर्ष 2025-26 के सीएसआर बजट से किया है। यह पहल एनटीपीसी कोरबा की लंबे समय से चली आ रही उस सोच को दर्शाती है, जिसके तहत खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण युवाओं—विशेष रूप से महिलाओं—को संगठित खेल अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाना शामिल है।…
