दुर्घटनाओं को दावत दे रहा गड्ढों में तब्दील कोन,विंढमगंज मार्ग

जलमग्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ी ,सावन महीने में नहीं बंद हुई मीट मछली की दुकान

कोन (सोनभद्र) जिले के कोन-विंढमगंज मार्ग पर जलजमाव से लोगों की मुसीबतें बढ़ी । जहाँ वर्षों  से गड्ढों में तब्दील सड़क लोगों के जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया फिर भी आज तक किसी के कान तक इसकी आवाज नहीं पहुंचा जिसका नतीजा है कि आये दिन लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार व भरतलाल ने बताया कि सड़क गड्ढायुक्त व जल भराव होने से लोगों को बीमारियों से संक्रमण होने के साथ साथ धंधा प्रभावित हो रहा है और वहीं लोग आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  कोन विंढमगंज  मार्ग अपनी बदहाली पर  आँसू बहा रहा है वहीं दूसरी ओर श्रावण मास प्रथम दिन पर जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाठ कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामनाएं की और  वहीं कचनरवा के लोगों द्वारा  बीच बाजार व बागेसोती मार्ग पर मुर्गा, मछली की दुकानें लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जहाँ प्रदेश के मुखिया का स्पष्ट निर्देश  है कि सड़क किनारे मुर्गा मछली की दुकानें न खोली जाय। जिसके क्रम में बिहारी प्रसाद यादव, प्रदीप, रघुवर, कैलाश राम  आदि ने जिला प्रशासन से जल निकासी के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *