रेणुकूट। कड़ाके की ठंड के बीच मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किशोरी देवी मेमोरियल वेलफेयर संस्था द्वारा गुरुवार को एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल का नेतृत्व संस्था की अध्यक्षा ज्योति राय ने किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड से राहत पाकर उनके चेहरों पर सुकून और मुस्कान साफ दिखाई दी।

कंबल पाकर लाभार्थियों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता ठंड के मौसम में उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि किशोरी देवी मेमोरियल वेलफेयर संस्था आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में इसी तरह जनहितकारी कार्य करती रहे और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाए।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा ज्योति राय ने कहा, “हमारा संकल्प है कि गरीबों और असहायों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराते रहें। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इसी भावना के साथ संस्था निरंतर समाजहित में कार्य करती रहेगी।”
कार्यक्रम में संस्था के सचिव रिपुंजय राय ने वीडियो कॉल के माध्यम से सहभागिता दर्ज कराई और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर आपसी सहयोग, सामाजिक एकता और मानवीय संवेदना का भाव देखते ही बन रहा था। ठंड के मौसम में सेवा की यह गर्माहट सभी के दिलों को छू गई। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों एवं नन्हे-नन्हे बच्चों को मिष्ठान वितरण कर आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर आदर्श राय, आदित्य राय, रेणु पाण्डेय सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
