NTPC के सहयोग से आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम; विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
नई दिल्ली, — गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा रविवार को दीवा (दुर्गा) मंदिर, किदवई नगर में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निवासरत खाटली पट्टी के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024–25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष सिंह तथा वेणु नेत्र चिकित्सालय की प्रबंध निदेशक तनुजा जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनटीपीसी (NTPC) के सहयोग से संपन्न इस आयोजन को समाजसेवी मंच की एक सशक्त पहल माना गया।
पीयूष सिंह ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, “मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और विद्या से बड़ा कोई धन नहीं होता।” उनका यह संदेश उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
कार्यक्रम के समापन पर मंडल के अध्यक्ष राजेश पोखरियाल एवं महासचिव ईश्वर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों तथा सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।