हजारीबाग।केरेडारी कोयला खनन परियोजना (KDCMP) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित सेफ्टी, हेल्थ और एनवायरनमेंट संबंधी प्रतिष्ठित एक्सीलेंस अवार्ड्स में 5 में से 3-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। परियोजना टीम ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने, तथा पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में सतत प्रयास किए हैं।इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण सफलता संभव हो सकी है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख के. चंद्रशेखर ने कहा,”यह सम्मान केरेडारी कोयला खनन परियोजना के प्रत्येक कर्मचारी के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण-संवेदनशील कार्यसंस्कृति को और भी ऊँचाई पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
