22
May
76 ग्रामीण छात्राएं होंगी लाभान्वित कुडगी, विजयपुरा: एनटीपीसी कुडगी ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन 2025’ का 21 मई 2025 को भव्य शुभारंभ किया। यह पहल कुडगी, मसुती, गोलासांगी, तेलगी और मुट्टागी गांवों की 76 प्रतिभाशाली बालिकाओं को शिक्षा, जीवन कौशल और आत्मनिर्भरता की दिशा में तैयार करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी कुडगी के कार्यकारी निदेशक बिद्यानंद झा ने किया। इस अवसर पर मिताली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंजू झा, परियोजना महाप्रबंधक आलोकेश बनर्जी, जीएम यू.के. जैन, एचओएचआर कालिया एस. मूर्ति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बिद्यानंद झा ने…
