18
Sep
विजयपुरा। एनटीपीसी कुडगी में हिंदी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ मधु एस, परियोजना प्रमुख, (कुडगी) ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), उमेश कुमार जैन, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), और आगम प्रकाश तिवारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबन्धन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, परियोजना प्रमुख मधु एस ने सभी कर्मचारियों को *राजभाषा शपथ* दिलाई, जिसमें हिंदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई। इसके बाद, सभी कर्मचारियों का *स्मरण शक्ति परीक्षण* किया गया, जिसमें सभी ने *पेपर पर लिखकर* अपनी स्मरण क्षमता का आकलन किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मधु एस ने हिंदी के प्रयोग को…
