05
Mar
करीमनगर।कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के एक सशक्त प्रदर्शन में, एनटीपीसी रामागुंडम और तेलंगाना के सुरक्षा विभाग ने आज एक सुरक्षा रैली का आयोजन किया, जो तेलंगाना मुख्य द्वार से शुरू होकर तेलंगाना सेवा भवन में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में एचओपी (आरएंडटी), जीएम (ओएंडएम) तेलंगाना, जीएम (ऑपरेशन) तेलंगाना, एचओएचआर, एजीएम (सुरक्षा) और सभी विभागाध्यक्षों (एचओडी) सहित प्रमुख अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। रैली की शुरुआत एचओएचआर, जीएम और एजीएम सुरक्षा के प्रेरक भाषणों से हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीके सामंत, ईडी (आरएंडटी) द्वारा दिया गया संबोधन था, जिसमें उन्होंने श्रमिकों के बीच सुरक्षा चेतना के महत्व पर…
