04
Oct
करीमनगर।एनटीपीसी रामागुंडम टाउनशिप स्थित ललिता कला प्रांगणम में दशहरा बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया, जिसमें सांस्कृतिक परंपरा और एकता की भावना झलकती है। चंदन कुमार सामंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि दीप्ति महिला समिति की अध्यक्ष राखी सामंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो समारोह का शुभारंभ था। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, चंदन कुमार सामंत ने कहा, "रामायण हमें एक शक्तिशाली संदेश देता है - सत्य के आगे बुराई हमेशा पराजित होती है।"इसके बाद दर्शकों को राम कथा (यक्षगानम) का मनमोहक प्रदर्शन देखने…
