एनटीपीसी अंता में 76वें गणतंत्र दिवस पर कमलेश मीणा वीरांग्ना शहीद राजमल मीणा को किया सम्मानित

 बारा। 26 जनवरी, 2025 को भारतवर्ष का 76वां गणतंत्र दिवस एनटीपीसी अंता के हेलीपेड परिसर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । एनटीपीसी अंता के परियोजना प्रमुख  संजीव कुमार सक्सेना ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, टाउनशिप सिक्योरिटी एवं केन्द्रीय विद्यालय के स्काउट तथा विद्यार्थियों द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली । तत्पश्चात समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश के उन महान सपूतों को शत शत नमन किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का महत्व बहुआयामी है । यह संविधान मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लोकतांत्रिक आदर्शो को प्रतिबिंबित करता है । यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का दिन है और हमारी अनेकता में एकता को मजबूत करता है । यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, नेताओं, सैनकों के वीरता और बलिदान को सम्मानित करता है । 

आगे उन्होंने एनटीपीसी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि एनटीपीसी की स्थापना 1975 में एक उभरते हुए राष्ट्र की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई थी और यह 0 मेगावाट से बढ़कर आज 76000 प्लस मेगावाट संचालित और लगभग 30000 मेगावाट निर्माणाधीन तक पहुंच चुका है । इसका पार्टफोलियो अब थर्मल, गैस, हाईड्रो, सौर उर्जा, पवन उर्जा, और परमाणु उर्जा जैसे विविध क्षेत्रों को समाहित करता है । इसके अतिरिक्त, हमने कोयला खनन, परामर्श, हाईड्रोजन मिश्रण और विदेशी परियोजनाओं में भी कदम रखा है । इसके साथ-साथ एनटीपीसी अंता की उपलब्ध्यिों पर कहा कि एनटीपीसी अंता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी बधाई के पात्र है तथा हमारा संयंत्र समस्त एनटीपीसी में सुरक्षा की दृष्टि से पहले स्थान पर है ।  

इस अवसर पर  सक्सेना ने एनटीपीसी अंता से संबंधित समस्त अभिकरणों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमें सहयोग दिया । इसके साथ-साथ उन्होंने संयंत्र को सुचारू रूप से चलाने में जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सराहनीय योगदान के लिए भी आभार व्यक्त किया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों को सुरक्षा एवं पर्यावरण बचाव के लिए तत्पर रहने का आव्हान किया । 

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बारां जिले के शहीद राजमल मीणा की वीरांग्ना श्रीमती कमलेश देवी मीणा को परियोजना प्रमुख द्वारा सम्मानित किया जो सभी उपस्थित जनसमुदाय के लिए एक भावुक क्षण था । 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 10 एनटीपीसी के कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबन्धक उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया । इसके साथ ही संस्था की प्रगति में भागीदार सहयोगी संस्थाओं के कर्मियों को भी परियोजना प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह में समस्त विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं परिवारजनों के साथ-साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रधान उपस्थित थे। समारोह में केन्द्रीय विद्यालय, बालभवन, केऔसुब के जवानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।

इस अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  विपिन कुमार देशमुख, अपर महाप्रबन्धक (विद्युत अनुरक्षण)  संदीप कुमार सिंह चन्देल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वाई पी वर्मा, मानव संसाधन प्रमुख  डी.एस. कुहाड़, सहायक कमाण्डेंट, केऔसुब श्री सुभाष चन्द्र, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय  के.के. वर्मा, अध्यक्षा प्रेरणा महिला मण्डल श्रीमती वंदना सक्सेना के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *