सोनभद्र। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लखनऊ से सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर व माॅ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शाहजहांपुर और लखनऊ के पास काकोरी नामक
स्टेशन के पास 09 अगस्त,1925 को हुआ था, क्रांतिकारियों ने ट्रेन एक्शन की इस कार्यवाही से स्वतंत्रता आन्दोलन को गति दी, इसी के उपलक्ष्य में यह शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है, इस काण्ड में प्रमुख क्रान्तिकारी में राम प्रसाद बिस्लिम, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, चन्द्र शेखर सिंह आजाद ने प्रमुख भूमिका अदा की, इस क्रांति का प्रमुख उद्देश्य
स्वतंत्रता आन्दोलन में धनराशि की कमी को पूरा करना था, जिससे कि देश की आजादी के आंदोलन को और मजबूती दी जा सकें। इस मौके पर सरस्वती वंदना-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राबर्ट्सगंज, नाटक-कंपोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी, देशभक्ति नृत्य-सुहानी और साथी, कंपोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी, भाषण-ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय छपका व साधना कंपोजिट विद्यालय रौप द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के घटना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्रा गण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
