वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला, कैथी में बालिकाओं के लिए संचालित पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान समाज में महिलाओं की स्थिति और चुनौतियों पर बालिकाओं अपने विचार बेबाकी से रखे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेल्जियम देश से भारत में भ्रमण पर आयी हुयी शिक्षिका जूडी स्टोव रही । आशा ट्रस्ट की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

60 वर्षीय जूडी विगत 11 वर्षों से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वंचित वर्ग के बच्चों को ऑनलाइन अंग्रेजी, जर्मन और गणित पढ़ाने का कार्य कर रही है । प्रति वर्ष दो महीने वह भारत आती है और बच्चों के साथ समय बिताती हैं । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत की महिलाओं में अदम्य क्षमता और साहस है, आत्मसम्मान के लिए उन्हें जागृत होना होगा।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति सिंह ने किया, इस अवसर पर रचना देवी, पूनम, रूबी पाण्डेय, साधना पाण्डेय, नेहा, सुनीता, मंजरी, मोनी, आदि ने विचार रखे।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।