दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुद्धी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर ग्राम खजुरी भुईयां बस्ती से 20 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की गई तथा करीब डेढ़ कुंतल लहन नष्ट किया गया।कार्रवाई के दौरान अभियुक्त सुजीत कुमार भुईया निवासी खजुरी भुईयां बस्ती को गिरफ्तार किया गया। मामले में थाना दुद्धी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
