धनबाद । शनिवार को कोयला ख़ान भविष्यनिधि संगठन, कार्यालय D 2 के द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बीसीसीएल के पीएफ एवं पेंशन विभाग के सहयोग से आयोजित इस पेंशन अदालल में कुल 136 पुराने लंबित विधवा पेंशन मामलों का निपटान करते हुए सभी पेंशनरों को PPO को दिये गए। इसके साथ ही 61 अन्य लंबित पेंशन मामलों का भी निपटारा करते हुए PPO जारी किए गए।
पेंशन अदालत के दौरान पेंशन से जुड़ी अन्य समस्याओं और मामलों पर भी चर्चा की गई। यह पेंशन अदालत विशेष रूप से बरौरा, ब्लॉक II, गोविंदपुर, कतरास, सिजुआ एवं लोदना क्षेत्रों के लिए आयोजित की गई थे। इस आयोजन में काफ़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित हुए।
पेंशन अदालत के आयोजन में मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार सहायक आयुक्त, प्रभारी डी2, उनकी पूरी टीम एवं मनीष मिश्रा विभागाध्यक्ष, पीएफ एवं पेंशन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम बीसीसीएल के पेंशन विभाग की टीम के साथ ही सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
