मुर्शिदाबाद, फरक्का । एनटीपीसी फरक्का में 24 अक्टूबर 2025 को संयंत्र परिसर में आपदा प्रबंधन पर एक संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में भूमिगत सीएचपी-वैगन ट्रिपलर क्षेत्र में फंसे कर्मियों के बचाव अभियान का अनुकरण किया गया, जहाँ भूकंप के कारण उस स्थान तक जाने वाली सीढ़ियाँ ढह गई थीं। यह अभ्यास एनटीपीसी फरक्का के परियोजना प्रमुख देवव्रत कर की देखरेख में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), नादिया (पश्चिम बंगाल); एसडीआरएफ, मुर्शिदाबाद; स्थानीय फरक्का पुलिस; एनटीपीसी फरक्का के चिकित्सा, मानव संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा विभागों और अन्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ एफएसटीपीपी और एफबीपी फरक्का के सीआईएसएफ अग्निशमन और सुरक्षा विंग की टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संयुक्त अभ्यास में आपदा परिदृश्यों में समयबद्ध तरीके से अंतर-एजेंसी समन्वय और तैयारियों के महत्व पर जोर दिया गया। एनटीपीसी फरक्का के परियोजना प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित डीब्रीफिंग सत्र में सीखे गए सबक और सुधार के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख उपस्थितियों में राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (ओ एंड एम); ए.आर. मोहंती, महाप्रबंधक (संचालन); धर्मेंदु मंडल, डीडीएमपी प्रभारी, डीएम एंड सीडी, मुर्शिदाबाद; विजय कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ (एफएसटीपीएस यूनिट); प्रमोद चंद्रा, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ (एफएसटीपीएस यूनिट); और एनटीपीसी फरक्का के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
