झाबुआ पावर लिमिटेड बिजली उत्पादकता में निरंतरता बनाए रखते हुए नई उचाईयों की ओर अग्रसर -चंद्राशीश घोष दोस्तीदार

झाबुआ पावर लिमिटेड के संयंत्र परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया

 घनसोर। झाबुआ पावर लिमिटेड के संयंत्र परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर झाबुआ पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंद्राशीश घोष दोस्तीदार, कारखाना प्रबंधक लीलाधर पाण्डेय, महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री विभाग पि सुब्बाराजु,  अशोक सिंह यादव, घनश्याम रायसेन तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा आसपास के स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरंभ चंद्राशीश घोष दोस्तीदार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया तथा इस अवसर पर उन्होने अपने उदगार में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। अपने संबोधन में उन्होने देश की आर्थिक स्वतंत्रता तथा राष्ट्र को स्व-निर्भर बनाने के लिये उपस्थित सभी लोगों का आवाहन किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह जिस भी कार्य में समायोजित है अपने कार्य की जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करें तथा बदलते हुये परिवेश में अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने के लिये समय के अनुरूप अपने ज्ञान तथा स्क्लि में बदलाव लाये। उन्होनें झाबुआ पावर लिमिटेड के विगत सालों के बिजली उत्पादन में उतरोत्तर विकास की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार बदलते हुये परिवेश तथा सरकार की नीतियों के अनुरूप एन.टी.पी.सी. झाबुआ पावर लिमिटेड ने अपनी कार्यशैली तथा बिजली उत्पादन की प्रक्रिया में बदलाव कर मध्यप्रदेश तथा राष्ट्र की विद्युत आवश्यकता को पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।

झाबुआ पावर लिमिटेड बिजली उत्पादकता में निरंतरता बनाए रखते हुए नई उचाईयों की ओर अग्रसर है। जहाँ सुरक्षित कार्य करते हुए सुरक्षा का एक नया आयाम जोडा हैं और साथ ही सुरक्षित कार्य के 25.09 मिलियन घंटे की उपलब्धी प्राप्त की हैं। इसके अतिरिक्त कोयले की निरंतर सुनिश्चित मात्रा में आवक व फ्लाई ऐश का प्रबंधन सुदृढ हुआ है। बिजली प्रदाय व विकय में JPL की टीम ने प्रभावी कार्य किया हैं।

 चंद्राशीश घोष दोस्तीदार ने अपने अभिभाषण में कम्पनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कम्पनी द्वारा हमारे क्षेत्र में समुदाय के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए कम्पनी सक्रीयता से कार्य कर रही है। इसमे किसानों तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाने पर जोर दिया है। कम्पनी द्वारा प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक स्वास्थ्य के अंतर्गत आसपास के विभिन्न गाँव में कार्य किए जा रहे कार्य का ब्यौरा दिया-

. जिला प्रशासन के अनुरोध पर प्लांट प्रबंधन द्वारा कुरमीढेल से भटुआ टोला तक बहुप्रतीक्षित सडक का निर्माण कराया गया हैं जो उस गाँव को मेहता पहुँच मार्ग से जोडता है।

आदिवासी बाहुल्य ग्राम बगदरी में शासकीय सेकेंडरी स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्षा का निर्माण कराकर ग्राम पंचायत बगदरी को हस्तांतरित किया गया जिससे बच्चों के पठन-पाठन में कार्य में आमूल परिवर्तन देखने को मिला हैं।

. जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक शालाओं में पढने वालो बच्चों के लिए चलाए जा रहे अभियान “Gift A Desk” में भी पावर प्लांट ने अपनी सहभागिता दिखाई है जिसके अंतर्गत क्षेत्र के 34 स्कूलो में 678 (Six Hundred Seventy Eight) डेस्क प्रदान किया हैं जिससे प्राथमिक शिक्षा में एक बदलाव आएगा।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  चंद्राशीश घोष दोस्तीदार द्वारा अधिकारियों तथा आसपास के गाँव के मेधावी छात्र-छात्राओं को बार्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरूस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।

बोर्ड दसवी एवं बारहवी में पुरूस्कृत छात्र-छात्राओं के नाम कमशः आदित्य एम. निकोसे पिता श्री मनीष बी. निकोसे द्वारा 86.50 प्रतिशत, पीयुष कुमार साह पिता श्री प्रेमचंद साह 86.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार शासकीय स्कूल गोरखपुर के बोर्ड कक्षा दसवी में पुरूस्कृत छात्र-छात्राओं के नाम कमशः रक्षा पटेल 93.40 प्रतिशत, नीलू उइके 87.80 प्रतिशत तथा नितिन नेमा 87.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं बोर्ड कक्षा बारहवीं में पुरुस्कृत छात्र-छात्राओं के नाम कमशः कुलदीप चौकसे 82.80 प्रतिशत, सत्यम नेमा 76.60 प्रतिशत तथा रूकमणी पटेल 76.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर झाबुआ पावर लिमिटेड के सुरक्षा तथा अग्निशमन दल द्वारा मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के श्री मुकुन्द कुमार सिंह तथा श्री अमित गौतम जी का विशेष योगदान रहा। एक अन्य समारोह में झाबुआ पावर लिमिटेड के परिसर में स्थापित रेनबो महिला क्लब द्वारा संचालित प्ले स्कूल बचपन में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण क्लब की प्रेसीडेन्ट द्वारा किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस मंच से क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया है कि प्रबंधन इस तरह के सामाजिक विकास के कार्यों को आने वाले विगत वर्षों में भी बडे पैमाने पर करता रहेगा जिससे आसपास के ग्रामीण लाभान्वित हो और उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *