एनटीपीसी विंध्याचल में जेम की बालिकाओं को मिला आत्मरक्षा, अधिकार और आत्मसम्मान का पाठ

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल में संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत 11 जून 2025 को एक विशेष कानूनी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र बालिकाओं को आत्मरक्षा, कानूनों की जानकारी और आत्मसम्मान के महत्व से अवगत कराने हेतु आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) मनोरमा तिवारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग)  नीरज शर्मा प्रेरक वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं को “गुड टच-बैड टच”, “ना कहने का अधिकार”, और अनुचित व्यवहार की रिपोर्टिंग जैसे संवेदनशील विषयों पर खुलकर बातचीत के माध्यम से जागरूक किया।

बालिकाओं ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक प्रश्न पूछे। वक्ताओं ने सरल भाषा में न्याय प्रणाली की कार्यप्रणाली, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और बच्चों के कानूनी अधिकारों की रक्षा हेतु उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में एनटीपीसी विंध्याचल से  प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  माहताब आलम , उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  अजय मीणा, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) और निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) भी उपस्थित रहे। इस तरह के संवादात्मक सत्र जेम की प्रतिभागियों को न सिर्फ जानकारी देते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और आत्म सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं। एनटीपीसी विंध्याचल का यह प्रयास बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *