हमारे अमर शहीदों का बलिदान ही है कि आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं – समीर नायक

औद्योगिक शांति सभी के लिए एक मिसाल है और हमने पर्यावरण, ऊर्जा, सुरक्षा और जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी बहुत कार्य किया है और इसके लिए भी हमें सम्मानित किया गया – समीर नायक

हिण्डाल्को में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। प्रशासनिक भवन लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के मुखिया  समीर नायक ने सुरक्षा परेड की सलामी ली तथा राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात महिला मण्डल उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने देश प्रेम से ओत-प्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि,  नायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि आर्पित करते हुए कहा कि यह हमारे अमर शहीदों का बलिदान ही है कि आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि हिण्डाल्को की प्रगति में यहां के कर्मचारियों का योगदान बहुत अहम है। उन्होंने हिण्डाल्को को प्राप्त हुए विभिन्न पुरस्कारों की व्याख्या करते हुए कहा कि औद्योगिक शांति सभी के लिए एक मिसाल है और हमने पर्यावरण, ऊर्जा, सुरक्षा और जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी बहुत कार्य किया है और इसके लिए भी हमें सम्मानित किया गया है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। 

इसके उपरान्त विगत छः माह में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये कर्मचारियों, विशिष्ट उपलब्धियों के लिये खिलाड़ियों एवं मेधावी विद्यार्थियों को क्लस्टर हेड सीमर नायक, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी अजय सिन्हा,  रोहित चौरसिया, जयेश पवार, संजीब राजदेरकर, तपन पॉल, बिजॉय सिंह, कर्नल (सेनि.) रोहित शर्मा, श्रीमती मधुस्मिता साहू, सुनील कांत पांडेय, यशवंत कुमार, जय तिवारी ने सम्मानित किया। 

धन्यवाद ज्ञापन ईआर हेड  अजय कुमार सिन्हा ने किया जबकि संचालन  वेद प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, विद्यार्थी एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इसके उपरांत सभी ने प्लांट परिसर में स्थापित हिण्डाल्को के संस्थापक श्री घनश्यामदासजी बिड़ला की भव्य मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा मनोरंजनालय परिसर में नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए। इसी के साथ-साथ हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में भी राष्ट्रध्वज फहराकर पूरे जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *