बाढ़ के समय त्वरित निर्णय लेने के लिए अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहना अनिवार्य – जिलाधिकारी

बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक 

सोनभद्र।  जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुईं, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में
जान-माल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी हेतु पर्याप्त संख्या में नावें, राहत सामग्री, मोटर बोट, जीवन रक्षक उपकरण एवं आवश्यक मानव संसाधन पहले से उपलब्ध रहें। बैठक में प्रमुख बिन्दुओं जैसे-बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां के निवासियों को समय से पूर्व सचेत किया जाए, राहत शिविरों
की स्थापना हेतु स्थलों का चयन कर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जलश्रोतों एवं बांधों की नियमित निगरानी हेतु एक नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे सक्रिय रखने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों, एंबुलेंस, चिकित्सक दल की व्यवस्था
करने, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए चारा एवं चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था करने, विद्युत एवं जल निगम द्वारा आपातकालीन स्थितियों हेतु अलग से कार्ययोजना बनाये रखने, दूरसंचार व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, जनपद के सभी तालाबों और पोखरों व गड्ढों आदि को पानी से तत्काल भरने का कार्य पूर्ण करने, सूखे की स्थिति से निपटने विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजना तत्काल तैयार करने, सूखे की स्थिति में पेयजल की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति के कार्य को पूर्ण करने, सूखे की स्थिति उत्पन्न होने पर फसलों की बुवाई पर विशेष ध्यान देने, पानी के अभाव में अपने-अपनी योजना तैयार करने, पशु पक्षियों के पेयजल की उचित व्यवस्था करने, ट्यूबवेल आदि के माध्यम से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने,  के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक  कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल  राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा  विवेक कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *