दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव के बसकटवा टोले एवं दुद्धी कस्बे से अमवार रोड सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने पीडब्लूडी की टीम से टेक्निकल जाँच करायी है। गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के इंजिनियरों ने क्षेत्र के मझौली और अमवार रोड की जाँच की।
पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि गुरुवार को दोनों सड़कों की टेक्निकल जाँच करवाई गई है, जाँच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव के बसकटवा टोले में हो रहे सड़क निर्माण एवं रिटर्निंग वाल एवं अमवार रोड पीचिंग निर्माण को लेकर खबरें छपी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल एवं अनियमितता की जाँच करवाई है। अब जाँच रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।